सकड़ मे लगे हैण्डपम्प के कारण आम लोगों को परेषानी

सकड़ मे लगे हैण्डपम्प के कारण आम लोगों को परेषानी
राजनगर। प्रशासन द्वारा सरकार के चलाए गए मूलभूत सुविधाओं में जनहित कार्य में से एक पानी की सुविधा को जन जन तक पहुंचना है इसी परिपेक्ष में देखा जाए तो चाहे वह जल नल योजना हो या जग-जग लगे हैंडपंप जिससे आमजन को पानी की समस्या से बचाया जा सके लेकिन जनरल योजना के द्वारा कराए जा रहे कार्य कि यदि समीक्षा की जाए तो तो पता चलता है पाइप लगाने के नाम से पहले से बने विकास का ही एक मूल सड़क सुविधा है इस सड़क सुविधा को तहस-नहस कर प्रत्येक घरों तक पाई पहुंचने का कार्य किया जा रहा है बात यहां यह उठाती है पाइप पहुंचने का कार्य तो योजनाओं के अंतर्गत है लेकिन पाइप लगाने के बाद जो गड्ढे किए जाते हैं उनका ऐसे ही खुला छोड़ दिया जाता है जिससे आम जनता को पानी की सुविधा तो मिल पाएगा लेकिन सड़क सुविधा से वंचित रह जाएगा क्योंकि सड़क को खुद कर किनारे किनारे बड़े गड्ढे बन गए हैं उसे दोबारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है यह समस्या ज्यादातर गांव में देखी जा रही है गांव की बात करें तो सबसे बढ़कर हालत ग्राम हरि की है सेमरा स्कूल और हरि के बॉर्डर मंडल दुकान के पास लगभग चैराहा ही है वहां बने हैंडपंप से निकला हुआ पानी छलक टोला से चेहरा टोला की ओर जाने वाली सड़क पर पूरी तरह भर जाती है जिससे वहां पूरे सड़क में कीचड़ भरा जाता है आमजन को आने-जाने में इससे भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से आम जनों ने मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाए जिससे वहां आने वाली किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जाए।