शासकीय महाविद्यालय कोतमा में रासेयो इकाई द्वारा मनाया गया मतदाता जागरुकता सप्ताह

शासकीय महाविद्यालय कोतमा में रासेयो इकाई द्वारा मनाया गया मतदाता जागरुकता सप्ताह
कोतमा / कोतमा महाविद्यालय में 19 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाले मतदाता जगरुकता सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न गतितिवधियों का आयोजन किया गया। लगभग दो किलोमीटर की मतदाता जागरुकता रैली निकालकर स्लोगन्स के माध्यम से बिना भय और लालच के निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया गया। अगले दिन ‘वोट हमारा अधिकार, वोट डाले्रगे हम’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता अयोजन किया गया। ‘मतदान की ताकत’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मतदान जागरुकता पर आकर्षक रंगोली डालकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व को दर्शाया। रासेयो की महिला इकाई द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लालच में आकर गलत उम्मीदवार को जीत जाने के दुष्परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। मतदाता जागरुेता दिवस के अन्तिम दिन आनलाइन और आफलाइन क्विज आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने अपनी सहभागिता दी। मतदाता जागरुकता सप्ताह के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. व्ही के सोनवानी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राकेश कुमार पवांर, डाक्टर अनीता तिवारी का मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. मो. मोबीन, प्रो श्रीकान्त मिश्रा, प्रो राजेश वरक़ड़े डॉ गीरेन्द्र शर्मा, डॉ प्रवीण यादव, डॉ राजकुमार रैदास इत्यादि सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के सागर प्रसाद गुप्ता, अंश जैन, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, प्रतिमा चैहान, मेनिका सिंह, सपना साहनी, राजाबाबू साहनी, प्रियांशु शर्मा नेहा मिश्रा, निशा मिश्रा सहित महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।