वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नगरीय निकायों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के नगरीय निकायों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी का वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर में विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम का अनूपपुर जिले के नगरीय निकायों में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शाम 4ः30 बजे से 5ः30 बजे तक दिखाया जाएगा। इसके पूर्व स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने बताया है कि जिला मुख्यालय अनूपपुर के लाडली लक्ष्मी पार्क में, पुष्पराजगढ़ में स्वसहायता भवन में, जैतहरी के नगर परिषद के पीछे स्थित ऑडोटोरियम में, कोतमा में वार्ड क्र. 01 अटल चौपाटी में, बिजुरी में हनुमान चौक में, डोला, पसान, डुमरकछार, बनगवां में नगर परिषद में तथा अमरकंटक में मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के आवश्यक व्यवस्था तथा सजीव प्रसारण के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तथा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया जाना उसके लिए आवश्यक व्यवस्था करें। उन्होंने वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री द्वारा 172.14 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का किया जाएगा लोकार्पण एवं भूमिपूजन
संयुक्त आयुक्त विकास शहडोल संभाग मगन सिंह कनेश ने जानकारी दी है कि शहडोल संभाग के शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले में 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से 172.14 करोड़ रूपये के विकास कार्यो लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले में 29 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 10.62 करोड़ रूपये, जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर के जयस्तंभ चैक में आयोजित कार्यक्रम में दौरान 11.22 करोड रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इसी प्रकार अनूपपुर जिले में विधानसभा कोतमा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कोतमा में आयोजित कार्यक्रम में 2.24 करोड. रूपये, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लाड़ली लक्ष्मी वाटिका पार्क अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में 16.40 करोड रूपये एवं पुष्पराजगढ विधानसभा क्षेत्र के स्व-सहायता भवन पुष्पराजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 50.44 करोड रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा। इसी प्रकार उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र के स्टेडिम उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में 28.11 करोड़ रूपये एवं मानपुर के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 35.19 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा।