कल्याणिका के होनहारों ने रचा इतिहास, JEE मेंस की परीक्षा में लहराया परचम

अमरकंटक / जे ई ई मेंस 2024 की मुख्य परीक्षा में कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन के बच्चों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 4 छात्र यश गुप्ता ने 98%,अर्णव श्रोत्रिय व मिशेल मित्तल ने 96%,  और अमन सोनी ने 94% अंक अर्जित कर अंचल का नाम ऊंचा कर दिया। कल्याणिका इस अंचल का एक उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान है, जिसके छात्र छात्राओं की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्होंने आई आई टी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टेड एकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी जैसे अनेक मुकामों को हासिल कर विद्यालय, शिक्षको, पालकों और अंचल को गौरांवित किया है। कक्षा 12 वी में इस वर्ष अध्ययनरत इन चारों छात्रों को शाला के प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि, शाला के प्राचार्य श्री रघुनाथ पात्रा, शिक्षकवृंद आदि ने उनकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और उनके सुखद एवम् स्वर्णिम भविष्य की कामना की। प्रबंधन्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि ने कहा कि आज बच्चे 12 वी के बाद ड्रॉप लेकर महानगरों में कोचिंग लेते हैं तब भी ज्यादातर लोगों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिलती, लेकिन इन छात्रों ने 12 वी की परीक्षाओं के साथ इस उल्लेखनीय सफलता को अर्जित कर हमें फिर से गौरांवित किया है। हम विद्यालयों का संचालन व्यवसायिकता से परे हटकर, छात्रों के बहुमुखी विकास और कल्याण की भावना से करते हैं। निजी सफलताओं में छात्रों की अपनी अभिरुचि और प्रयासों को नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि हमे शिक्षा के नाम पर व्यवसाय करना होता तो हम किसी शहरी अंचल में भी विद्यालय खोल सकते थे किंतु हमने इसी वनांचल और पिछड़े क्षेत्रों में राजेंद्रग्राम और गौरेला में संस्थाओं की स्थापना की।