उपयंत्री अंशुल अग्रवाल को तत्काल निलंबित किया जाये - भारतीय जनता मजदूर संघ म0प्र0,मामला ओढेरा ग्रामपंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण का 
अनूपपुर -  भृष्टाचार की जड़े अनूपपुर जिले में कितनी मजबूत है इसकी बानगी उपयंत्री अंशुल अग्रवाल के कार्य क्षेत्र ओढेरा ग्राम पंचायत में देखा जा सकता है और अब भारतीय जनता मजदूर संघ म0प्र0 के जिला अध्यक्ष पीयूष पटेल ने जिला पंचायत में शिकायत करते हुए उपयंत्री अंशुल अग्रवाल के निलंबन की मांग करते हुए इनके कार्यक्षेत्र की जांच की मांग की है दरसल मामला ग्रेवल मार्ग से जुड़ा हुआ है जहां ग्रामपंचायत के सरपंच पति जयलाल और उपयंत्री अंशुल अग्रवाल मिल कर भृष्टाचार को अमली जामा पहनाने में तुले हुए है मिली जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा निर्माण 1746003058/आरसी/ 22012034586501 सुदूर ग्राम संपर्क सड़क पंचायत भवन से कढ़ेवा टोला पहुंच मार्ग होकर किरर की तरफ भाग तीन जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति 1490826 रुपये थी और इसमे 1961 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करना था पर पर्दे के पीछे से ठेकेदारी करने वाले उपयंत्री अंशुल अग्रवाल बिना लेबर लगाये ग्रेबल मार्ग का निर्माण जेसीबी,लेबलर,ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है ,लगातार खबरें छपने के बावजूद जनपद से लेकर जिला पंचायत तक ध्यान देना लाजमी नही समझा नतीजतन कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है पर एक भी मजदूरों को काम मुहैया नही कराया गया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब 1961 मानव दिवस रोजगार के।मस्टर रोल पंचायत के सरपंच जयलाल कोल के लोगों के भरे जायेंगे और कुछ और मजदूरों के फर्जी मस्टर रोल भर भुगतान निकाला जायेगा दुर्भाग्य जनक तो यह है कि जिम्मेदार कार्यवाही करने की जगज एक दूसरे के बंगले झांक रहे है इस पूरे ग्रेवल मार्ग में भृष्टाचार पर हम एक बड़ा जल्द खुलासा करने जा रहे है साथ ही यहां किस विभाग के एसडीओ की जेसीबी लगा कर काम किया जा रहा है वो भी आप को बतायेंगे तब साफ हो जायेगा कि वर्षों से यहां जमे एसडीओ और उपयंत्रियों के बीच किस कदर सम्बंध है और सब मिल कर भृष्टाचार को अंजाम तक पहुंचा रहे है ,अपने रिश्तेदार के नाम से जेसीबी ले कर कौन एसडीओ उपयंत्री अंशुल अग्रवाल के साथ काम कर रहा है किस विभाग का है सब खुलासा जल्द करेंगे फिर ईमानदारी की ढींगे पीटने वाले जिला प्रशासन को जवाब तो देना होगा कि आखिर आपके अधीनस्थ कर्मचारी जिले में आखिर कैसे अपनी दुकानदारी खोल रखी है