जिला पंचायत के सभापति एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण सीएचएमओ और सिविल सर्जन से मुलाकात कर व्यक्त की नाराजगी

जिला पंचायत के सभापति एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
सीएचएमओ और सिविल सर्जन से मुलाकात कर व्यक्त की नाराजगी
जिला पंचायत सदस्य भी रहे मौजूद, हर कक्ष में जाकर जाना मरीजों का हाल
इन्ट्रो- जिला पंचायत के सभापति नर्मदा सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मीक राठौर केे साथ जिला पंचायत सदस्यों ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर जायजा लिया, मरीजों व परिजनों से मुलाकात कर उनके हाल पूंछा एवं चिकित्सालय के कमियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचएमओ व सिविल सर्जन से मुलाकात कर दूर करने की बात कहीं।
अनूपपुर। जिला पंचायत के सभापति नर्मदा सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था पर विशेष रूचि रखने वाली जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के सदस्य दरोगा सिंह मरावी वार्ड नंबर 11, भारती केवट वार्ड नंबर 2 , रंजीत सर्राटी वार्ड नंबर 6, भाजपा नेता बाल्मीक राठौर सहित सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते मौजूद रहे। चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में जाकर चिकित्सकीय व्यवस्था के विषय में पूछताछ करते हुए ईलाज से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। जहां अव्यवस्था के साथ-साथ कई कमियों को देखकर नाराजगी भी व्यक्त की, वही चिकित्सकों का देर से आना एवं समय-समय पर मरीजों का कक्ष में जाकर देख-भाल न करने की शिकायत पर समझाइश भी दी गई।
समय में नही मिलता भोजन
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मरीजों से बात-चीत करते हुए नास्ता व खाने के विषय में चर्चा कि तो पता चला कि सुबह महज दूध के रूप में मरीजों को नास्ता दे दिया जाता है। बुधवार की दोपहर 2:30 बजे तक मरीजों को खाना नही मिल पाया था, जबकि मैन्यू के अनुसार 1:30 खाना का वितरण हो जाना चाहिए। असमय खाना के बावजूद सूखी रोटी और पतला दाल देकर भोजन कराया जा रहा है। उसके बाद उन्होने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित रसोई घर का जायजा लिया एवं मैन्यू व स्टाफ के विषय में जाना, जहां नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही है।
सीएचएमओ से की मुलाकात
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंच कर डॉ. अशोक कुमार अवधिया से मुलाकात की। जहां चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर ने जिले की सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक केन्द्र की स्थिति से अवगत कराया। स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने की बात पर सीएचएमओ ने अपने आप को पाक साफ बताते रहे और कहा कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नही है, जबकि जिला चिकित्सालय सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में दर्जनों कमिया आज भी दिखाई दे रही है। जनप्रतिधियों द्वारा बताये गये समस्याओं को महज कागज में लिखकर भूल जाने की योजना बनाते रहते है।
वार्डन का किया भ्रमण
जिला पंचायत के सभापति नर्मदा सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर सहित जिला पंचायत सदस्य दरोगा सिंह मरावी, भारतीय केवट, रंजीत सर्राटी, के साथ भाजपा नेता वाल्मीकि राठौर ने प्रसति वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, बाल गहन चिकित्स इकाई (5 वर्ष से बड़े बच्चे), जनरल वार्ड, महिला वार्ड, बर्न यूनिट , डायलिसिस वार्ड सहित ब्लड बैंक एवं अन्य वार्डो में भ्रमण कर ईलाज की गतिविधियों को जाना। जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यप्रणाली पर ज्यादा नाराज दिखी, उन्होने कहा कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था जल्द दुरूस्त नही किया जाता है तो आगामी बैठक में सभी अव्यवस्थाओं को प्रमुखता से रखा जायेगा।