स्व सहायता भवन अनूपपुर में 6 मार्च को दिव्यांग शिविर का आयोजन  

अनूपपुर / जिले के पात्रताधारी दिव्यांगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्‍य से जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने की सुगमता के लिए विभिन्न स्थानों पर दिव्यांग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायत जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, पसान, बिजुरी, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ, बरगवां (अमलाई) के चिन्हांकित 344 दिव्यांग जनों के लिए जिला चिकित्‍सालय के पास स्व सहायता भवन अनूपपुर में बुधवार 6 मार्च को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मानसिक तथा ईएनटी के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग जनों का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाए जाएंगे। पात्र चिन्हांकित दिव्यांगजनों से शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की गई है।