कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा,बिजुरी थाना प्रभारी हटाये गये,जाने कहाँ किसको मिली जिम्मेदारी,लागातर विवादित रहे कोतवाली एवं बिजुरी प्रभारी - विजय उरमालिया की कलम से

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चार थाना प्रभारी का किया गया स्थानांतरण,बिजुरी से राकेश उइके हटाये गए वही कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा रामनगर भेजे गए
अनूपपुर:-पुलिस अधीक्षक जितन्द्र सिंह पवांर ने जिले के 4 थाना प्रभारी को प्रशासनिक दृष्टि से स्थानांतरित कर दिया है कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा को थाना रामनगर स्थान्तरण किया गया वही रामनगर थाना प्रभारी अरविंद जैन की पदस्थापना कोतवाली प्रभारी के रूप में किया गया है जिले के सबसे चर्चित और विवादित थाना बिजुरी के प्रभारी राकेश उइके को बिजुरी से हटा कर भालूमाड़ा पदस्थापना की गई है वहीँ बिजुरी थाना में जिले में नए पदस्थ निरीक्षक विकास सिंह को बिजुरी थाना में पदस्थ किया गया है,कोतवाली प्रभारी और रेत माफियाओं के साथ सांठगांठ का खामियाजा कोतवाली प्रभारी को भुगतना पड़ा,अनूपपुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की जरूरत आन पड़ी थी आखिर कार पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए कोतवाली प्रभारी का स्थानांतरण कर ही दिया कुछ और थानों में हालात बद से बदतर है यहां भी सर्जरी की अतिआवश्यकता है देखना लाजमी होगा कि आखिर कब बांकी थाना में पुलिस अधीक्षक सर्जरी कर पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त कर पाते है