विद्युत विभाग अनूपपुर से लाइन परिचारक अभिजीत चक्रवर्ती हुए सेवानिवृत्त

विद्युत विभाग अनूपपुर से लाइन परिचारक अभिजीत चक्रवर्ती हुए सेवानिवृत्त
अनूपपुर। अनूपपुर के वरिष्ठ लाइन परिचारक अभिजीत चक्रवर्ती दिनांक 29.02.2024 को विद्युत वितरण कंपनी अनूपपुर के शहर वितरण केंद्र कार्यालय से अपनी 42 वर्ष की सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त अभिजीत चक्रवर्ती जी को विभाग के अधिकारियों एवं साथी कर्मचारियों द्वारा कंपनी में उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान पत्र सहित शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर उपहार प्रदान किया गया तथा सेवानिवृत्त पश्चात आगामी सुखद जीवन हेतु मंगल कामना करते हुए बधाई देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विदाई समारोह में कहा कि आपका होगा वैसा था जैसा परिवार में किसी मुखिया का होना। आपके सेवानिवृत्त हो जाने से इस विद्युत परिवार में मुखिया की कमी हमेशा खलेगी। इसी क्रम में लाइन परिचारक संविदा अनूपपुर अमित कुमार आहूजा ने कहा कि श्री अभिजीत चक्रवर्ती जी के साथ कार्य करते हुए मेरा कार्यकाल लगभग 04 वर्षो का रहा, इन 04 वर्षो में मुझे आपसे बहुत ही कुछ सीखने को मिला। आगे भी आपका आशीर्वाद हमारे उपर बना रहे, ऐसी आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है एवं आपको सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन हेतु ईश्वर आपको स्वस्थ रखे, यही मनोकामना है। जुगुल किशोर मौर्य लाइन सहायक ने कहा कि अभिजीत चक्रवर्ती जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय रहा आगे भी आप अपना आशीर्वाद बनाए रखे तथा आपका सेवानिवृत्त जीवन सुखमय रहे। ब्रजेश तिवारी परीक्षण सहायक ने कहा इनके साथ मेरा अनुभव लगभग 17 वर्षो से है, चक्रवर्ती द्वारा मुझे लाइन एवं राजस्व वसूली आदि बहुत कुछ सीखने को मिला, मैं ईश्वर से उनके सुखमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।