लाड़ली बहना व लाड़ली लक्ष्मी हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण  
एनआईसी में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखने एवं सुनने की रही व्यवस्था
अनूपपुर।
 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला तथा विक्रमोत्सव के कार्यक्रम से प्रदेश के 01 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 10 वीं किश्त के रूप में 13.36 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से बैंक खातों में अंतरित की। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ का भी अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में देखने एवं सुनने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, आत्मा गवर्निंग बोर्ड की सदस्य श्रीमती रश्मि खरे, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, राजेष सिंह सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें व लाड़ली लक्ष्मी, हितग्राही उपस्थित थीं। अनूपपुर जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सजीव प्रसारण देखा गया। अनूपपुर जिले की 01 लाख 28 हजार 759 लाड़ली बहनों के खातों में प्रति हितग्राही 1250 रुपये के मान से 15 करोड़ 54 लाख 39 हजार 550 रुपये की राशि मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी की गई है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा जिले की 3 हजार 904 छात्रवृति हितग्राहियों को 01 करोड़ 58 लाख 22 हजार रुपये का हितलाभ प्रदान किया गया है।