महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
सरस्वती पूजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
पुष्पराजगढ़।
 शासकीय स्नातक महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में 29 फरवरी 2024 को सरस्वती पूजन के साथ वार्षिक इसने सम्मेलन संपन्न किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर युवा नेता आशुतोष सिंह, रमेश तिवारी, प्राचार्य डीपी शार्मे द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।
महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
महाविद्यालय द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर एवं श्रीफल साल बैठकर स्वागत अभिनंदन किया गया उक्त कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह सरपंच अर्जुन सिंह प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर चित्रा सोनवानी डॉ गीता डांडिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्कृति कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। वार्षिक स्नेह सम्मेलन में महाविद्यालय के छात्राओं को खेलकूद सहित अन्य विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
इस अवसर पर विधायक फुन्देलाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसा मंदिर है जहां से जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है आप सभी लोग खूब मन लगाकर पढ़ें और तरक्की करें और ऊंचे ऊंचे पदों पर जैन हमारी यही शुभकामना है आप लोग शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सके उन्होंने कहा मैं भी इस महाविद्यालय का छात्र रहा हूं और आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं तो आप लोग भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं इस आवश्यकता है दृढ़ निश्चय संकल्प की। इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह ने छात्र-छात्राओं को वार्षिक स्नेह सम्मेलन कि बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है इसलिए आप सभी मन लगाकर पढ़े तभी आगे का मार्ग प्रशस्त होगा आज आप लोग यहां पर अपना वार्षिक स्नेह सम्मेलन मना रहे हैं तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं आप लोग इसी प्रकार से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में में आगे बढ़े तरक्की करें हमारी यही शुभकामना है। कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान डॉक्टर देवेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से सरपंच सत्येंद्र सिंह सौरभ श्याम जागेश्वर चंद्रवंशी बाल्मीक जायसवाल महाविद्यालय के प्रोफेसर ए एल झरिया, राकेश कजूर डॉक्टर आरके मरावी, अतिथि विद्वान डॉक्टर आशीष पटेल, दीपक हथिया, राम सजीवन धुर्वे, एच एल देवांगन, डॉक्टर धर्मेंद्र सतनामी डॉक्टर एस सी अवस्थी डॉक्टर कल्पना सिंह डॉक्टर धीरेंद्र पांडे डॉक्टर श्याम सुंदर वर्मा इत्यादि।