एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने सीएसआर के तहत सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन एवं 15 ग्राम पंचायतों को बाटें सर्प रेस्क्यू उपकरण व प्राथमिक उपचार किट

कोतमा- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद के तहत बंकिम विहार, जमुना में प्रणाम नर्मदा युवा संघ के सहयोग से सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक  हरजीत सिंह मदान थे जिन्होंने 15 गाँव के सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणों को सर्प रेस्क्यू उपकरण व प्राथमिक उपचार किट का वितरण किया तथा सर्पदंश की पहचान एवं बचाव हेतु निर्मित की गई पुस्तिका का विमोचन किया । श्री मदान ने अपने उदबोधन में कहा कि खदान के आस पास के गाँव जंगलों के बीच स्थित है जंहा घरों में सांप घुसने की खबरें अक्सर आती रहती हैं । एसईसीएल के तहत किये जा रहे यह सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न परियोजना प्रभावित गांव के लोगो को सर्पदंश से बचने तथा उनके बीच फैले अंधविश्वास को मिटाने में मदद करेगा । स्टाफ ऑफिसर (सिविल) एवं नोडल ऑफिसर (सीएसआर)  राम अधर वर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश में सीएसआर परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे डॉ. सतीश कुमार ने प्रतिभागियों को इस परियोजना की पृष्ठभूमि, औचित्य और उद्देश्यों की जानकारी दी तथा ग्रामीणों से गांवों में आयोजित होने वाले सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की । कार्यक्रम में बताया गया कि यह परियोजना एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर के तहत स्वीकृत की गई है जिसमें जिला प्रशासन, अनूपपुर को 4.70 लाख रूपये की वित्तीय सहायता 15 गांवों में सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु दी जाएगी । जिला प्रशासन, अनूपपुर की ओर से अमरकंटक स्थित गैर सरकारी संगठन, प्रणाम नर्मदा युवा संघ क्षेत्र के 15 चिन्हित गांवों में सर्पदंश बचाव, जागरूकता एवं अंधविश्वास निवारण कार्यक्रम का संचालन करेगा । इस संस्था को अनूपपुर जिला के विभिन्न गांवों में सर्पदंश बचाव, जागरूकता एवं अंधविश्वास निवारण कार्यक्रम आयोजित करने का लगभग 8 वर्षों का अनुभव है । एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के पी कुमार, स्टाफ ऑफिसर (उत्खनन),  प्रभाकर सेठी, स्टाफ ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल),  अजीत सिंह तोमर, प्रबंधक (कार्मिक),  राहुल राव, सहायक प्रबंधक (कार्मिक),  प्रफुल्ला कुमार सॉव, अधीनस्त अभियंता (सिविल) एवं अन्य अधिकारिगण ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिये । प्रणाम नर्मदा युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल अपनी संस्था के सदस्यों के सहयोग से सर्पदंश से बचाव एवं लोगो में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के लिए वैज्ञानिक विचारधारा को अपनाने की सुझाव दिये एवं वितरण किए गये सर्प रेस्क्यू उपकरण को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किए ।