वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत 98 हजार रुपये वसूला जुर्माना

वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत 98 हजार रुपये वसूला जुर्माना
अनूपपुर- जिले में यात्री एवं मालयान वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2 मार्च से 6 मार्च तक जिला परिवहन अधिकारी अनूपपुर के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 57 वाहनों से शमन शुल्क 98 हजार रुपये वसूल किए गए। जांच के दौरान वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा, पीयूसी अग्निशमन यंत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मेडिकल किट एचएसआरपी नंबर प्लेट आदि की जांच की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को कहा गया कि वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करें, अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।