वन अपराध एवं वन विभाग शिकायत कर्ता को फंसाने की कर रही है साजिश

वन अपराध एवं वन विभाग शिकायत कर्ता को फंसाने की कर रही है साजिश
अनूपपुर - ग्राम कोटमी निवासी हरिप्रसाद यादव वन समिति सदस्य भ्रष्टाचार विरोधी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने से बीट प्रभारी नाराज हो कर एवं डिप्टी रेंजर के सहयोगियों के द्वारा हरिप्रसाद यादव को फंसाने का साजिश किया जा रहा है जिस संबंध में हरि प्रसाद यादव ने थाना भालूमाड़ा को एक आवेदन पत्र के माध्यम से जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया बीट प्रभारी एवं डिप्टी रेंजर सच्चाई को दबाने के लिए हरिप्रसाद यादव का आवाज को बंद करने के लिए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं हरि प्रसाद यादव के खिलाफ फंसाने की साज़िश रची जा रही है बीट प्रभारी डिप्टी रेंजर एवं सहयोगी स्वतः फर्जी शिकायत करते हैं हरि प्रसाद यादव बन कर शिकायत करते हैं फर्जी हस्ताक्षर कर। जिसका शिकायत कापी o/c भी इनके पास रहता है इनके पास फर्जी सिम भी है जिससे फर्जी शिकायत करते हैं हरिप्रसाद यादव बन कर। अपने आप को हरिप्रसाद यादव बताकर शिकायत करते हैं और मोबाइल नंबर 9754542768 को बंद कर दिया जाता है। बीट प्रभारी डिप्टी रेंजर के लापरवाही से जंगल के पेड़ कटने का नाम नहीं ले रहा है इनके कार्यनामा से लोग और चिंतित है जो अति शीघ्र जांच कर कार्यवाही की किया गया मांग