भारी वाहनों की अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में जांच करना कर्मचारियों को पड़ रहा भारी
किसने चालक के मोबाइल में फोन लगाकर कर्मचारी को दी अश्लील गालियां
नगर सैनिक की शिकायत पर वाहन चालक नारेन्द्र वैश्य के खिलाफ जैतहरी पुलिस ने दर्ज किया अपराध
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य से जुड़े मामले के तार?
इन्ट्रो- सत्ताधारी दल व रसूकदार नेताओं के वहान कि यदि अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटा टोला में पदस्थ किसी कर्मचारी के द्वारा जांच की गई तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ सकती है, यह बात तब सामने आई जब शनिवार 2 मार्च को नगर सैनिक बृजभान सिंह के द्वारा ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 10 बी पी 7939 के चालक नारेन्द्र वैश्य से जांच के लिए प्रभारी के आदेश पर दस्तावेज मांगे गए और दस्तावेज पूरे ना होने पर चालान कटवाने के लिए जैसे ही कहा तो चालक आग बबूला हो गया और अपने रसूखदार मलिक बनाम नेता को फोन पर जानकारी दी तत्काल नेता ने चालक के मोबाइल पर रिटर्न कॉल करते ही नगर सैनिक को अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी गई इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी दी और कुछ घंटे बाद चेक पोस्ट पहुंचे रसूखदार नेता ने धरना दे दिया मामले की हकीकत को जानते हुए पुलिस ने नगर सैनिक की शिकायत पर चालक नारेन्द्र वैश्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 


(क्राइम रिपोर्टर)
अनूपपुर। 
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले के खूंटा टोला में वाहनों के दस्तावेजों की जांच व निर्धारित क्षमता के साथ माल वाहक वाहनों मे परिवहन की जांच करने हेतु अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट की स्थापना की गई है, लेकिन रसूखदार वाहन मालिकों एवं सत्ताधारी दल से जुड़े नेता बिना वाहन की जांच के ही वाहन निकालना चाहते हैं यदि उनकी मानसा के अनुरूप चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों ने काम नहीं किया तो वह अश्लील गालियां बरसाने के साथ जान से मारने की धमकी देकर अपने वाहन को बिना जांच के ले जाना चाहते हैं, शनिवार 2 मार्च को ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 10 बी पी 7939 के चालक से प्रभारी के निर्देशन पर नगर सैनिक ने जांच के लिए जैसे ही दस्तावेज मांगे उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया क्योंकि वाहन रसूखदार सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा था फिर होना क्या था चालक ने इस बात की जानकारी फोन कर जैसे ही नेता जी को दी तो दस्तावेजों की जांच की बात सुनते ही फोन काट रिटर्न कॉल करते हुये नगर सैनिक को वह तमाम गालियां दी जो सभ्य समाज मे अमर्यादित कही जाती हैं नेता जी यहीं नही रुके नगर सैनिक को उठवा लेने की भी धमकी दे डाली, डरा सहमा नगर सैनिक यही कहता रहा आप आ जाइये, मौके पर अपने शागिर्दों के साथ पहुंचे नेता जी ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर भी दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन नगर सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक नारेन्द्र वैश्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, सवाल खड़ा होता है कि ट्रेलर वाहन के यदि दस्तावेज सही थे और उसमें निर्धारित क्षमता के साथ परिवहन किया जा रहा था तो फिर नेताजी को इतना गुस्सा क्यों आया सारे सवालों का जब आप पुलिस की जांच के बाद सामने आएगा।
गालियों का पढा पहाड़ा
नगर सैनिक को मोबाइल पर दी गई गलियों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो किसका है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते लेकिन मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालकों ने बताया कि ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 10 बी पी 7939 के चालक नारेन्द्र वैश्य द्वारा किसी बीजेपी के नेता आधा राम वैश्य को लगाया गया था जानकार सूत्र बताते हैं कि यह आधा राम वैश्य भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं उन्होंने इस कदर गालियां दी जैसे मानो गलियों  पहाड़ा पढ़ा जा रहा हो, बहरहाल इस मामले ने चाल चरित्र और चेहरे को एक बार फिर दागदार कर दिया है क्या किसी एक सम्मानित नेता को इस भाषा में नगर सैनिक के साथ अभद्रता करनी चाहिए कि नहीं यह उसे खुद सोचना होगा।
कॉल डिटेल उगलेगी अश्लील गालियों का सच
नगर सैनिक बृजभान सिंह को ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 10 बी पी 7939 के चालक नारेन्द्र वैश्य के मोबाइल पर किसके द्वारा कॉल की गई इसका खुलासा कॉल डिटेल से पुलिस निकालेगी तब ही अश्लील गलियों की बौछार करने वाले नेता का चेहरा बेनकाब हो सकेगा, और यह इसलिए भी आवश्यक है कि आए दिन अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट खूंटा टोला में पदस्थ कर्मचारियों को इस तरह की भाषा से अपमानित होना पड़ रहा है कई बार तो प्रभारी को ही वाहन मालिक ने गाली दी जिसकी शिकायत भी की गई लेकिन कठोर कार्यवाही न होने से ऐसे वाहन मालिकों के हौसले बुलंद होते हैं और वहां पदस्थ कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ होते हैं इसलिए इस मामले की जांच करते हुए पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए ताकि चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निर्भीकता पूर्ण कर सकें।
चालक के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध
जैतहरी पुलिस ने नगर सैनिक बृजभान सिंह की शिकायत पर ट्रेलर वाहन क्रमांक सी जी 10 बी पी 7939 के चालक नारेन्द्र वैश्य के विरुद्ध 294 व 506 का अपराध दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है। वायरल ऑडियो में जिस तरह से धमकी दी गई उसे हिसाब से तो स्पष्ट हो रहा है कि नेताजी अपने आप को कानून से बड़ा मानते हैं अब कानून के रखवालो को तय करना है कि वह अपने हाथ में कानून लेने वाले के खिलाफ कार्यवाही करेंगे या फिर नेताजी के रसूख पर वह भी मौन हो जाएंगे लेकिन इससे यही होगा कि आगे अन्य नेता व वाहन मालिक इसी प्रकार शासकीय कर्मचारियों को धमकाते हुए कार्य में बाधा डालते रहेंगे।