जैतहरी पुलिस ने रेत माफियाओं पर कसनी शुरू की नकेल,बीते दिनों तीन ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े,बड़े रेत माफिया अब भी पकड़ से बाहर 
अनूपपुर - बेलगाम हो चुके रेत माफियाओं पर जैतहरी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है लगातार खबरें सामने आ रही थी कि जैतहरी रेत माफियाओं के गढ़ बन चुका है और रात भर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन होता है खनिज विभाग की निरंकुशता किसी से छिपी नही है पर जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद कोल ने रेत माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप पांच तारिक की रात को रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया है और रेत माफियाओं को बता दिया की अगर नदी पर उतरे तो खनिज विभाग से तो बच सकते हो पर पुलिस कार्यवाही में कोई कसर नही छोड़ेंगी,
राडार में रेत माफिया कब धरायेंगे
जैतहरी के कल्याणपुर पपरौडी के बीच तिपान नदी पर पिंकू,शैलेन्द्र सिंह,दीपेंद्र सिंग,रात तो रात दिन दहाड़े रेत का अवैध कारोबार कर रहे है,वही शिवनी घाट पर लक्ष्छू के छै ट्रैक्टर,इंद्रभान के दो ट्रैक्टर,कुलबीर सिंह दो ट्रैक्टर,और लक्ष्चु के संरक्षण में 15 अन्य लोगों के ट्रैक्टर चलते है,वही बाकायदा लक्छु जेसीबी मशीन से रेत का उत्खनन करता है,जैतहरी के उमरिया,मनौरा, गोरसी,बलबहरा के बरघाट से लगातार रेत का उत्खनन करने वालो पर आखिर कब नकेल कसी जायेगी देखना लाजमी होगा,वही जैतहरी के बेलियाघट से वार्ड नंबर तेरह के प्रसाद पुत्र भी रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त है तो दूसरी तरफ गोबरी घाट से तीरथ और नीरज की जोड़ी रेत के अवैध कारोबार को अंजाम देती है,वही बेलिया घाट से शिवम,राजेश,संतोष,ज्ञानू,पंकज की जोड़ी रेत के अवैध उत्खनन परिवहन को अंजाम देती है हालांकि जैतहरी थाना प्रभारी के कार्यवाही के बाद बेलियाघट पर थोड़ी लगाम लगती दिखाई दे रही है पर इस खेल के असल खिलाड़ी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर है देखना होगा आखिर कब इनके अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर पुलिस का चाबुक चलता है देखना होगा,जिले के खनिज विभाग की निरंकुशता पुलिस के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है जो काम जिले के खनिज अमले को करना चाहिए आज कल उस काम को पुलिस को करना पड़ रहा है जो अपने आप मे ये बताता है कि खनिज विभाग किस कदर गर्त में जा चुका है