राशि का दुरूपयोग सीईओ ने सरपंच, सचिव के विरूद्ध 2 लाख वसूली के जारी किए आदेश 

 अनूपपुर | जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत भाद में आरसीसी नाली निर्माण कार्य निर्धारित प्राक्कलन अनुसार न कराते हुए शासकीय राषि 2 लाख 63 हजार 460 रुपये का दुरूपयोग किए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा ने ग्राम पंचायत भाद की तत्कालीन सरपंच प्रेमवती सिंह तथा ग्राम पंचायत भाद के तत्कालीन सचिव व ग्राम पंचायत आमाडांड़ के वर्तमान सचिव बिसाहूलाल सिंह के विरूद्ध राशि वसूली आदेश जारी करते हुए शासकीय राशि 2 लाख 63 हजार 460 रुपये का बराबर-बराबर भाग जिला पंचायत अनूपपुर के बैंक खाता क्र. 3326236753 सेन्ट्रल बैंक सामतपुर (अनूपपुर) में 15 दिवस के अन्दर जमा करने के आदेश दिए हैं। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम पंचायत भाद में आरसीसी नाली निर्माण कार्य पंचायत भवन से धनई केवट के घर तक लंबाई लगभग 200 मीटर की सीएम हेल्पलाईन में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच गामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री द्वारा की गई। जांच में आरसीसी नाली निर्माण कार्य निर्धारित प्राक्कलन अनुसार नही पाया गया तथा कार्य अमानक स्तर का पाया गया। इस संबंध में तत्कालीन सरपंच एवं तत्कालीन सचिव को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया। जिसका जवाब समाधानकारक नही पाए जाने पर तथा शासकीय राशि के दुरूपयोग किए जाने पर ग्राम पंचायत भाद के तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरूद्ध राशि वसूली आदेश जारी किए गए हैं।