भाजपा समर्थक पार्षद पति बृजेश पर सट्टे का अपराध दर्ज- गिरफ्तारी शेष

थाना रामनगर पुलिस के द्वारा सट्टे के विरूद्ध की गई कार्यवाही

राजनगर-  थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 05.03.2024 को दौरान देहात भ्रमण पर मुखबिर की सूचना पर बाल्मीक मिश्रा के दुकान के पास ग्राम पिपरहा में आरोपी रामनारायण उर्फ पप्पू केवट पिता जवाहर प्रसाद केवट उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पिपरहा के द्वारा रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर सट्टा खिलाते पाया गया, जिससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि ब्रजेश कुशवाहा निवासी राजनगर के कहने पर 10 प्रतिशत कमीशन पर सट्टा पट्टी लेख करने का काम वो करता है। आरोपी रामनारायण केवट के द्वारा बताया गया कि उसे अपने एन्ड्राईड मोबाइल के व्हाट्सअप अप्लीकेशन के माध्यम से पूरे दिन सट्टा के अंक को लगाना होता है व पैसो के सम्बंध में जानकारी ब्रजेश कुशवाहा को उसके मोबाइल व्हाट्सएप पर देना होता है। आरोपी रामनारायण केवट के कब्जे से वीवो कम्पनी के एन्ड्राईड मोबाइल माडल Y-16 कीमती करीबन 8000 रूपये एवं नगदी 100 रूपये जप्त किया गया है एवं आरोपीगण रामनारायण केवट उर्फ पप्पू निवासी पिपरहा एवं ब्रजेश कुशवाहा निवासी वार्ड क्र० 06 राजनगर के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र० 78/24 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट एवं 109 भारतीय दण्ड विधान का कायम किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपी ब्रजेश कुशवाहा की गिरफ्तारी होना शेष है। हम बता दे कि कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन व थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में उपनिरी० श्यामलाल मरावी, प्रआर0 72  श्याम शुक्ला, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, आर० 389 मनोज उपाध्याय के द्वारा की गयी। पत्नी वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद व पीआईसी सदस्य है। जानकारी से पता चला कि उक्त सट्टे के अपराध में मुख्य अपराधी बृजेश कुशवाहा की पत्नी नगर परिषद बनगवां के वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद है एवं पीआईसी कमेटी की सदस्य भी है जिसका सारा कार्यभार पति बृजेश कुशवाहा द्वारा ही देखा जाता है। सूत्रों से यह भी पता चला है कि बृजेश नगर परिषद बनगवां के अध्यक्ष यशवंत सिंह के काफी करीबी माने जाते है जो कि भाजपा समर्थक अध्यक्ष है। शायद यही वजह है कि अभी तक सट्टे के अपराध में बृजेश कुशवाहा की गिरफ्तारी रुकी हुई है।