नई दिल्ली । दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने हाल ही में पेश बजट में राजधानी की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की। सरकार के इस फैसले का दिल्ली की महिलाओं ने खूब स्वागत किया। इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 से 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने की बात कही गई है। वित्त मंत्री के मुताबिक, सितंबर-अक्टूबर में यह राशि महिलाओं के खाते में आनी शुरू हो जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को अधिसूचित किया जाएगा। इसके तहत करीब 45 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में रखा गया है। दिल्ली सरकार द्वारा घोषित इस योजना का लाभ आखिर किसे मिलेगा? वित्त मंत्री ने बताया कि इस योजना का लाभ दिल्ली की महिलाओं को मिलेगा, जो यहां की स्थायी निवासी होंगी। वहीं उनकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। वहीं वह किसी इनकम टैक्स के दायरे में न आती हों। वहीं वह किसी सरकारी योजना या पेंशन का हिस्सा न हो। इसके साथ ही उनके पास दिल्ली का वोटर कार्ड होना अनिवार्य हो। वहीं एक चीज को लेकर भी दिल्लीवासियों में कन्फ्यूजन है कि क्या परिवार की एक महिला को यह राशि मिलेगी या एक परिवार की सभी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा? इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा में स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ हर परिवार की सभी पात्र महिलाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि एक परिवार में मां, बहू और बेटी हैं और तीनों महिलाएं अगर पत्र हैं तो उन्हें 1000-1000 हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे इस परिवार को साल में 36 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक परिवार तक यह योजना सीमित नहीं रहेगी बल्कि परिवार की सभी पात्र महिलाओं को योजना की राशि दी जाएगी।