सीतापुर के दुश्मन खनिज विभाग या रेत माफिया विगत सप्ताह भर में खोद डाली जिम्मेदार विभाग के नाक के नीचे से रेत - विजय उरमलिया की कलम से

सीतापुर के दुश्मन खनिज विभाग या रेत माफिया विगत सप्ताह भर में खोद डाली जिम्मेदार विभाग के नाक के नीचे से रेत
अनूपपुर - जिले का खनिज विभाग सरकारी खजाने को दीमक की तरह खा रहा है या यूं कहें कि जिम्मेदारी से दूर भाग कर बिजुरी कोतमा का दौरा करने के अलावा कोई दूसरा काम नही है ,
कौन है खनिज विभाग के पीछे सीतापुर का दुश्मन जिला कलेक्टर खनिज कार्यालय अनूपपुर के पीछे सीतापुर में विगत सप्ताह भर के अंदर माफ़ियाओं ने डांका डाल दिया और खनिज विभाग चोर पुलिस का खेल खेलती दिखाई दे रही है और रेत माफिया खनिज विभाग के आंखों से काजल चुरा लिया और इन जिम्मेदारों को भनक तक नही लगी,
अनूपपुर जिले में रेत का अवैध कारोबार माफ़ियाओं के लिए सबसे मुफीद जगह बना हुआ है सोचिये जब खनिज विभाग के कार्यालय के पीछे से कलेक्टर कार्यालय के पीछे से रेत का इतनी भारी मात्रा में अवैध उत्खनन और परिवहन हो गया तो बांकी जगह का क्या हाल होगा अंदाज लगाया जा सकता है,कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति करता है खनिज विभाग सीतापुर खदान अभी तक रेत माफ़ियाओं की राडार से बाहर दिख रही थी लेकिन विगत एक सप्ताह में जिस ताबड़तोड़ तरीके से सीतापुर में रेत माफ़ियाओं ने उत्पात मचाया है उसकी बानगी बयाँ करने के लिए ये तस्वीरें काफी है और ये तस्वीरें ये साफ कर रही है कि जब घर मे ही चोरी होने लगे तो बांकी जगह तो खुलेआम डकैती पड़ती रहे क्या होगा,