जयपुर । राजस्थान के डीग जिले में फेसबुक पोस्ट पर गलियां लिखने पर शुक्रवार को बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में एक महिला समेत दो लोगों को गोली लग गई। इससे दोनों घायल हो गए। फायरिंग की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
प्रदेश के कामां थाना पुलिस ने बताया कि गत 4 मार्च को नगला कुलवाना गांव के सुब्बा मेव के घर में शादी थी। इस दौरान उनके पड़ोसी के बेटे ने फेसबुक पर सुब्बा मेव की फोटो डालकर गालियां लिख दीं। इसको लेकर 6 मार्च को दोनों पक्षों में कहासुनी, मारपीट और पथराव को लेकर मामला दर्ज करवाया गया। इस दौरान शुक्रवार को एक बार फिर मामला भड़क गया। सुब्बा मेव के परिवार के मुकिन और वाजिब जब खेत से लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में उनकी नूरु से कहासुनी हो गई। घटना के बाद नूरु अपने घर पर आया और परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मुकीन और वाजिब की नूरु से कहासुनी होने के बाद मामला भड़क गया। नूरु ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोपहर 3 बजे दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान दोनों ही पक्ष की ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस घटना में वरसीना और फखरू छर्रे लगने से घायल हो गए।