नई दिल्ली । मुश्किल से मुश्किल हालात में भी सही सलाह मिलने पर उठाया गया कदम किसी भी उससे बाहर निकाल सकता है। दिल्ली का यह केस उसका जीता जागता उदाहरण है। दरअसल, साइबर ठगों ने एक महिला के बैंक अकाउंट में बिना मांगे ही 1800 रुपये की तीन किस्त क्रेडिट कर दी। इसके बाद एक किस्त के बदले 3000 रुपयों की मांग करने लगे। रुपये ना देने पर महिला को उनकी फोटो, जानकारों के नंबर भेजकर आरोपी कहने लगे कि वह उन्हें बदनाम कर देंगे। घटना शाहदरा इलाके की है। पुलिस ने किसी तरह शिकायत तो ले ली, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस बीच दंपती ने अपने वकील से सलाह ली। वकील ने कहा, इससे पहले ठग तुम्हारे जानकारों को झूठी जानकारी भेजें, तुम खुद उन्हें यह शिकायत की कॉपी भेजकर आगाह कर दो। साथ ही उन्हें कहना है कि कोई ठग फोन करे तो उसे जितनी हो सके उतनी गालियां देना। दंपती ने ऐसा ही किया। इसके बाद ना तो महिला के पास ठगों का कोई धमकी भरा मेसेज आया और ना ही अभी तक किसी जानकार को उन्होंने महिला के बारे में कोई मेसेज किया। पीड़ित महिला ईस्ट रोहताश नगर इलाके में रहती हैं। 26 फरवरी को उनके बैंक अकाउंट में तीन बार 1800 रुपये आए। उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 1 मार्च को एक अनजान नंबर से उनके पास वॉट्सऐप कॉल आया। कॉलर ने उन्हें कहा कि तुम ने लोन लिया है, अब तुम्हें सात दिन का समय दे रहा हूं। एक बार में आए 1800 के बदले 3000 रुपये लौटा देना। महिला ने कहा, मेरे अकाउंट में जितने रुपये आए हैं, उतने ही रुपये वापस करूंगी, वो भी उसी अकाउंट में जिससे मेरे अकाउंट में आए हैं। आरोप है कि आरोपी कहने लगा कि तुमने 3000 रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी फोटो तुम्हारे जानकारों को भेजकर बदनाम कर दूंगा।