जैतहरी गोबरी घाट में सुबह तड़के से होता है रेत का अवैध उत्खनन परिवहन - विजय उरमालिया की कलम से

जैतहरी गोबरी घाट में सुबह तड़के से होता है रेत का अवैध उत्खनन परिवहन
अनूपपुर - रेत माफियाओं पर कितनी भी नकेल कसी जाये पर ये रेत माफिया कहीं न कहीं से अपनी आदतों की वजह से बाज नही आते यही कुछ हाल जैतहरी के गोबरी घाट का है जहां रेत माफियाओं ने आज सुबह चार बजे से फिर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन शुरू कर दिया है,गोबरी घाट में जो रेत माफिया पहले से सक्रिय थे आज फिर सुबह तिपान का चीरहरण करने उतरे और पुलिस के आंख में धूल झोंकते हुए फिर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया,जैतहरी में बेलिया घाट ,शिवनी घाट पर तो थोड़ी शांति नजर आई पर गोबरी घाट के माफ़िया मानने को तैयार नही और लागातर तिपान का दोहन कर रहे है एक तरफ जैतहरी पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे है रेत माफिया तो दूसरी तरफ खनिज विभाग इन रेत माफियाओं के सामने घुटने के बल नजर आ रहा है जैतहरी पुलिस तो यदा कदा कार्यवाही कर रेत माफियाओं पर लगाम लगाती दिखती भी है पर खनिज विभाग तो इनके इर्दगिर्द भी नही पहुंच पा रहा सूत्रों की माने तो जैतहरी के रेत माफियाओं की कुछ खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ सांठगांठ है जिसके चलते जिम्मेदारों के पहुंचने के पहले ही इन रेत माफियाओं तक खबर पहुंच जाती है जिसके चलते इनको पकड़ पाना पुलिस और खनिज विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है जब एक तरफ जैतहरी पुलिस।लगाम लगाने का प्रयास करती दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ गोबरी घाट से अब भी रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कई सवालिया निशान खड़े करता है