दिल्ली।नागरिकता संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन जारी होते ही राजधानी समेत देश के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। दिल्ली में वर्ष 2020 में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद दंगे भड़क गए थे, लिहाजा पुलिस यहां की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती है।उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सोमवार को नोटिफिकेशन जारी होने से पूर्व पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने के अलावा सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया। कई जगह पुलिस ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। मंगलवार की सुबह दिल्ली पुलिस और आरएएफ की टीम ने सीलमपुर में फ्लैग मार्च किया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत की जा रही है। अमन कमेटी की अब तक 29 बैठकें हो चुकी हैं, इसमें एक बैठक जिला स्तर हुई। जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सीएए को लेकर लोगों में गलत-फहमी को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हर थाने की पुलिस टीम को क्षेत्र के सभी बदमाशों व संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनाकर उन पर नजर रखने के लिए कहा गया है। पुलिस ने आम लोगों से बिल्कुल भी न घबराने की अपील की है। यदि किसी को कुछ भी गलत लगता है तो उसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है।