जिपं. सीईओ ने जनसुनवाई कर आवेदनों के निराकरण संबंधी दिए निर्देश 

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई 

अनूपपुर / साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिलेभर से आए 43 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण संबंधी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत छिल्पा के गेंदबली बैगा ने समग्र में आधार लिंक सुधार किए जाने, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत कटकोना की सरपंच श्रीमती गेंदिया बाई ने ग्राम पंचायत कटकोना के वार्ड नं. 10 में हैण्डपम्प स्वीकृत कराए जाने, जनपद पंचायत अनूपपुर के सदस्य  लालबहादुर साहू ने ग्राम पंचायत पकरिहा के वार्ड क्र. 01, 02 तथा 03 में नल-जल योजना के तहत पानी सप्लाई कराने, तहसील कोतमा के ग्राम भाद निवासी ओमकार प्रसाद प्रजापति ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मलगा आमाडांड़ में विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन किया।