पीएम मोदी ने  सेमीकंडक्टर की रखी आधारशिला शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखा लाइव कार्यक्रम 


करंजिया / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज  13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम के दौरान करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसका लाइव कार्यक्रम शासकीय महा विद्यालय करंजिया मे  महाविद्यालय के विद्यार्थियों व स्टॉफ के बीच देखा व सुना गया । भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ये सुविधाएं गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में स्थापित की गई । इस अवसर पर प्रधानमंत्री  ने  देशभर के युवाओं को भी संबोधित किये ।  महा विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद वासपे के निर्देश मे आयोजित लाइव कार्यक्रम मे महा विद्यालय के प्रो अजय सिंह ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा की  भारत दिन प्रतिदिन आत्मनिर्भर हो रहा है, आज भारत ने एक नई उपलब्धि हासिल की है, जहाँ हम सेमीकंडक्टर के लिए ताइवान व  चीन पर निर्भर थे, लेकिन आज हम इस मामले मे खुद अपने पैरो पर खड़े हो रहे है, प्रो के के दुवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की आज का ये दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा |
महाविद्यालय के प्रो. शमशेर बहादुर पटेल, व प्रोफेसर प्रेम शंकर  साहू ने भी  भी अपने अपने विचार रखे, |