ट्रक पिकप की आमने सामने भिड़ंत में हुई जीजा शाले की मौत,,रिपोर्ट@ राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

ट्रक पिकप की आमने सामने भिड़ंत में हुई जीजा शाले की मौत
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा में टी बी सी एल कैम्प के सामीप भीषड सड़क हादसे में ट्रक पिकप की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगो की मौत हो गई।
मृतक आपस मे जीजा शाले बताए जा रहे है प्राप्त जानकारी अनुसार पिकप वाहन क्रमांक MP-21-G-0834कटनी से पेंड्रा फार्च्यून लोड कर जा रहे थे सुबह तड़के 5 बजे अमिलिहा के पास सहडोल से कोयला लोड ट्रक क्रमांक MP-30-HP-6160 से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें पिकप वाहन में सवार क्लीनर शुभम पटेल निवासी विजयराघवगढ़ जिलां कटनी की मौके पर ही मौत हो गई थी वही ड्रायवर सुनील पटेल निवासी बड़वारा को घायल अवस्था मे चौकी प्रभारी घुंनघुटी भूपेंद्र पंत के द्वारा इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल सहडोल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सुनील की भी मौत हो गई।
थाना प्रभारी एम एल मरावी ने बताया की उक्त मामले में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी पता तलाश की जा रही है मृतको का पीएम करवा लिया गया है ट्रक चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना की जा रही है।