भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा में आराजकता और अव्यवस्था: एक चिंता का विषय*

जमुना-  कोतमा भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा मे  आराजकता और  अव्यवस्था का दौरा चालू है  जहा  दिन भर  बूढ़े बुजुर्ग, सेवानिवृत्ति कलारी व अन्य विभाग के कर्मचारी महिला  बैंकिंग सेवाएं  लेने के लिए परेशान रहते है  मिली जानकारी के अनुसार भारतीय  स्टेट बैंक   जमुना शाखा मे सिर्फ 1 कैश   काउंटर खोल कर रखा गया है जहाँ  बैंकिंग के संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य होते है पैसा निकालना तो दूर की बात जमा करने के लिए भी काउंटर पर कई घंटे तक खड़ा रहना पड़ता है   जिसके  कारण  बैंकिंग  सेवाएं लेने  बूढ़े बुजुर्ग, और महिला, मजदूर लोगो जिन्हे डायरेक्ट बेनिफिट चालू करवाना है या आधार सीडिंग करवाना है सभी लोग परेशान रहते है बैंक के ग्राहकों  से बात करने पर पता चला की जब से  सुबल मेनाई चरण पटनायक  आये है तब से असुविधा का दौर चालू है और कुछ विशेष लोगो का पीछे के दरवाजे से जाने पर विशेष सुविधा उपलब्ध कराया जाता है  जबकि सामने के दरवाजे से आने वालो को सिर्फ वहा कष्ट मिलता है  बैंक के लगभग सभी स्टाफ आराम फरमाते है भारतीय स्टेट बैंक एक प्रतिष्ठित बैंक है जहां लोगों का अपार विश्वास है लेकिन बैंक के कर्मचारियों  इस प्रकार  के कृत से लोगों को विश्वास कम होते जा रहा है यहां तक की लोगों को ऋण लेने के लिए भी सुविधा  उपलब्ध कराना पड़ता है अन्यथा कागजों का अभाव बताकर सालों चक्कर कटवाते रहते हैं क्षेत्र की परेशान जनता ने भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि जमुना काली में फैली अवस्था को दूर करने का कष्ट किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके लोगों का विश्वास उठता जा रहा है जिसका जिम्मेदार स्वयम भारतीय स्टेट बैंक जमुना कॉलोनी में मौजूद लोग ही है