शैक्षणिक भ्रमण के लिए शासकीय महाविद्यालय करंजिया के विद्यार्थी पहुंचे मानिकपुर

शैक्षणिक भ्रमण के लिए शासकीय महाविद्यालय करंजिया के विद्यार्थी पहुंचे मानिकपुर
करंजिया / नई शिक्षा नीति अंतर्गत मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद वासपे के मार्गदर्शन मे व मुख्य कार्यपालन अधिकारी करंजिया निर्देशन में बीए अंतिम वर्ष के राजनीती विज्ञान मेजर विषय के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण मे विषय शिक्षक मो अनीश द्वारा 14 मार्च गुरुवार को ग्राम पंचायत मानिकपुर ले जाया गया, जहाँ विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत मे पहुंच कर अपने प्रोजेक्ट वर्क शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सन्दर्भ मे जानकारी प्राप्त की, ग्राम पंचायत के पहुंच कर विद्यार्थियों दवारा ग्राम पंचायत के काम काज, से लेकर आम जन के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित कराये गए कार्यों का देखा व समझा ग्राम पंचायत के सचिव अंकित पड़वार दवारा विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की | ज्ञात हो की शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। उनके भ्रम और मिथ्या धारणाएँ दूर होती हैं। महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग अपने विद्यार्थी के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता है ताकि वे विविध जलवायु, वातावरण, विकास, इतिहास, संस्कृति, उद्योग जगत से वास्तविक रूप से अवगत हो सकें। विषय की प्रकृति के अनुसार सभी विभाग अपने-अपने विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करते हैं।