निर्वाचन अवधि के दौरान वीडियोग्राफी करने दल को दिया गया प्रशिक्षण 

अनूपपुर | लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में वीडियोग्राफी दल को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन अवधि के दौरान अभ्यर्थी, राजनैतिक दल द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग तथा आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। जिनमें से एक दल वीडियोग्राफर का है। वीडियोग्राफर को सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का टाइम स्टेपिंग वीडियोग्राफी किया जाना है। जिससे अभ्यर्थी द्वारा किये गये निर्वाचन व्यय का सही-सही आकलन किया जा सके। जांच के दौरान वीडियोग्राफर को वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से किया जाना है।  पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  कौषलेन्द्र सिंह ने वीडियोग्राफर के कार्य और उत्तरदायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  दिलीप कुमार पाण्डेय, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी  संजय निगम सहित संबंधित जन उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि वीडियो रिकार्डिंग वीडियो निगरानी दलों के द्वारा इस प्रकार की जानी चाहिए कि निर्वाचन व्यय के सभी मदों जैसे मंच का आकार, टेन्ट स्वागत द्वार, माला, सजावट, जलपान, कुर्सियां, साउण्ड सिस्टम, लाईट, उपयोग किए गए वाहनों की संख्या, मंच पर उपस्थित राजनेता, अन्य आवश्‍यक सभी चीजें स्पष्ट रूप से रिकार्ड करना है। जिससे अभ्यर्थी द्वारा किए गए निर्वाचन व्यय की सटीक गणना किया जाना संभव हो सके। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के भाषणों का उन अंशों का रिकार्ड भी किया जाना है, जिससे आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों का पता लगाया जा सके। प्रशिक्षण में स्थैतिक निगरानी दल के साथ चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी, नगदी प्रलोभन, संदेहास्पद वस्तुएं आदि के वीडियोग्राफी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।