बार्डर चेक पोस्ट पर चेकिंग होगी सख्त वाहनों पर होगी पैनी नजर

लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख कलेक्टर, एसपी ने दिए निर्देश 

विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिया गया क्रास फंक्सनल प्रशिक्षण

अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक वाहनों पर पैनी नजर रखी जाए तथा निर्धारित किए गए बार्डर चेकपोस्ट में वाहनों की चेंकिंग की जाए। किसी भी तरह की अवैध सामग्री का परिवहन न हो यह चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यिूटी है। अगर अवैध सामग्री के वाहन अगले चेकपोस्ट या जिले के बाहर संबंधित चेक पोस्ट को पार करते हुए वाहन पकड़े जाते हैं, तो चेक पोस्ट में तैनात शासकीय सेवकों तथा अन्य संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के क्रॉस फंक्सनल प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जिले के अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ अनुभागों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, एसडीओपी सहित परिवहन, आबकारी, आयकर, वाणिज्य, वन, डाक, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने कहा कि निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने क्रास फंक्‍शनल विभागों को आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त कार्यवाही के संबंध में सभी को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जप्ती की कार्यवाही की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाई जाए तथा पोर्टल में जानकारी फीड करने के संबंध में भी आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार ने बैठक में कहा कि जिले के बार्डर एरिया में बनाए गए चेक पोस्ट तथा उससे जुड़े संकीर्ण मार्गों पर पैनी नजर रखी जाए तथा प्रत्येक गतिविधि की जांच करते हुए अवैध परिवहन के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर निर्वाचन को दृष्टिगत रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मोबाइल 24 घण्टे क्रियाशील रहने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर दायित्वों का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा।  बैठक में मास्टर ट्रेनर  कौशलेन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। विभिन्न विभागों के क्रॉस फंक्सनल प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित विभागीय उत्तरदायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया।