जल शोधन संयंत्र जैतहरी का स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

जल शोधन संयंत्र जैतहरी का स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने किया अवलोकन
अनूपपुर / मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के तत्वाधान में परियोजना क्रियान्वयन इकाई शहडोल की जल आवर्धन परियोजना जैतहरी का नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष एवं पार्षदगणों द्वारा अवलोकन किया गया। भ्रमण में प्रमुख रूप से नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता, विभिन्न वार्डों के पार्षद, नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, परियोजना क्रियान्वयन इकाई शहडोल के परियोजना प्रबन्धक विजय सिंह एवं सीडीओ शैलेश कुमार तिवारी, उपयंत्री बलभद्र धुर्वे, टाटा पीएमसी के एसीएम संदीप टेलर, फील्ड इंजीनियर सुबोध अग्रहरी तथा संविदाकार प्रतिनिधि पाटनकर उपस्थित रहे। संविदाकार के लैब टेक्नीशियन द्वारा जल शोधन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए जल की गुणवत्ता का परीक्षण करके भी बताया गया। अवलोकन के दौरान जल शोधन संयंत्र के संचालन एवं संधारण, शिकायत निवारण केन्द्र, एस्क्रो एकाउंट आदि की जानकारी दी गई।