भालूमाडा पुलिस की कार्यवाही लखन घाट में अवैध रेता चोरी, 3 ट्रैक्टर जब्त

भालूमाडा पुलिस की कार्यवाही लखन घाट में अवैध रेता चोरी, 3 ट्रैक्टर जब्त
जमुना | कोतमा भालूमाडा पुलिस द्वारा लखन घाट में तीन ट्रैक्टर अवैध रेता चोरी करते हुए पकड़ा गया है मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2024 को बॉर्डर चेकिंग के और दूध चेकिंग के लिए पोड़ी घोड़ी थाना प्रभारी एवं थाना भालूमाडा निरीक्षक राकेश उईके एवं हमराह अनुराग अवस्थी रघुराज सिंह प्रदीप पांडे संजय वर्मा ऋषि पासी अभिषेक स्वदेश चौहान स्टॉफ देहात जा रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की तीन ट्रैक्टर सोन नदी के लखन घाट से ग्राम पोड़ी के पास अवैध रेता चोरी कर रहे है जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक लाल रंग का महेन्द्रा 275 डीआई शोल्ड ट्रेक्टर, एक नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर क. CG-10-AE-7808 एक अदद लाल रंग का महेन्द्र कंपनी का ट्रेक्टर क. CG-10-Y-0551 को जप्त किया और आरोपी चालक राज सिंह पोत, मुनाल सोनवानी, ब्रजमान सिंह श्याम, एम वाहन मालिक लल्ला राम सोनवानी निवासी करहनी छत्तीसगढ़, रेवत कुमार पैन्द्रे पर भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 379,414, 109 और मप्र खनिज अधिनियम के 4/21 तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना में लिया गया है