अनूपपुर सिविल सर्जन बनी एस बी अवधिया,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया की है पत्नी मैहर से अनूपपुर हुआ स्थानांतरण 
अनूपपुर - स्वास्थ्य विभाग में आज हुए तबादले में अनूपपुर सिविल सर्जन की जिम्मेदारी मैहर से स्थानांतरण होकर अनूपपुर पहुंची एस बी अवधिया को अनूपपुर सिविल सर्जन की जिम्मेदारी सौंपी गई है आप को बता दें अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया की पत्नी है एस बी अवधिया डॉ इस बी अवधिया अभी सिविल अस्पताल मैहर में सेवायें दे रही थी डॉ एस बी अवधिया स्त्री रोग विशेषज्ञ है एक तरफ जहां सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक की जिम्मेदारी एसबी अवधिया को सौंपी गई है वही जिला अस्पताल को एक स्त्री रोग विशेषज्ञ मिलने से महिलाओं सम्बन्धी समस्याओं में भी राहत मिलेगी