पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से होगा लोकसभा चुनाव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से होगा लोकसभा चुनाव - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत आज जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कहा कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र शहडोल के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता से लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदान केन्द्र की व्यवस्था, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, ईव्हीएम से मतदान, मतदान दलों के प्रशिक्षण तथा निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने जिले में संचालित नाके, अंतर्राज्यीय नाके के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदान केन्द्रों में सुविधाओं तथा निर्वाचन के दिशानिर्देशों के संबंध में अवगत कराया।