निर्वाचन तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा

निर्वाचन तैयारियों का कमिश्नर ने लिया जायजा
अनूपपुर / कमिश्नर बी.एस. जामोद ने आज लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर बी.एस. जामोद ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष तथा प्रवेश आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान मतदान सामग्री वितरण तथा मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर की गई तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया।