कार्यपालिक दंडाधिकारीयो सहित सहित पुलिस एवं स्थानीय अमला रहा सक्रिय 

संपत्ति विरूपण की जिले भर में हुई कार्रवाई

अनूपपुर / लोकसभा निर्वाचन 2024 के चुनाव कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किए जाने से जिले में प्रभावी आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशन में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिले भर में पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, फ्लेक्स आदि हटाने तथा वाहनों से नेम प्लेट वी हूटर हटाने की प्रभावी कार्रवाई प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है जिले में अभियान के रूप में इस कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से ही कार्यवाही प्रभावी रूप से प्रारंभ कर दी गई है आज जिले भर में अनुविभागीय दंडाधिकारियों, कार्यपालिक दंडाधिकारियों तथा पुलिस अमले की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई