कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम ग्राम केल्हौरी में हुआ सम्पन्न
अनूपपुर।
कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश खंड चचाई मंडल मेडियारास का कार्यक्रम ग्राम केल्हौरी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम, प्रांत सहसंयोजक रहे, उन्होंने कहा कि परिवार आपका है और परिवारों को कैसे रखना है,  हमको स्वस्थ कैसे रहना है, इस पर प्रकाश डाला, बच्चों की पढ़ाई कैसी हो उनका मानसिक विकास कैसे हो इन सब पर भी चर्चा हुई, कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र जो की जिला संयोजक अनूपपुर हैं, जिला सहसंयोजक जयप्रकाश मिश्रा एडवोकेट, खंड संयोजक युवा आयाम प्रमुख प्रभाकर, एवं रामनारायण सोनी, विकास सिंह, मंडल संयोजक विमला दुबे, सहसंयोजक प्रशांत तिवारी व प्रदीप द्विवेदी, कार्यभार संभालना पवन गिलवानी चीनी, और सह पदाधिकरी ममता विश्वकर्मा, श्रीमती उषा तुलस्यान श्रीमती तारा तिवारी, श्रीमती ज्योत्शना मिश्रा, श्रीमती रंजना सोनी, श्रीमती आरती सरकार उपस्थित रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमान चैरसिया की और उनके सहयोगियों की परिवार सहित सहभागिता रही। श्रीमती रश्मि खरे भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष, ज्योति सोनी जी भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री, श्रीमती मीना तनवर जी भारती जानता पार्टी पूर्वजिलाध्यक्ष, चंद्रिका द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मंत्री  परिवार सहित उपस्थित रहे। कुटुम्ब प्रबोधन का गीत श्रीमती निर्मला विश्वकर्मा और राधिका नागपुरे ने गाया। जिसमें 200 परिवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए सहभोज का कार्यक्रम संपन्न कार्यक्रम 11 से सायं 4ः30 बजे तक का था कार्यक्रम का प्रथम सत्र पूजा अर्चना एवं हवन से हुआ इसके पश्चात खेल उपरांत भाई साहब का बौद्धिक और बौद्धिक के उपरांत सहभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।