नामांकन दाखिला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओ का कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर ने लिया जायजा 

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए 20 मार्च से नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पूर्व आवश्‍यक तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, यातायात प्रभारी ज्योति द्विवेदी, थाना प्रभारी अनूपपुर  अरविन्द जैन सहित सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफीसर  आशीष वशिष्ठ ने नामांकन दाखिला कार्यालय, बैरीकेटिंग, प्रवेश द्वार, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य टीम की तैनातगी के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था के अनुसार व्यवस्थाओं के संबंध में मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया।  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।