हलीम ने धोखाधड़ी से लूट ली छोटेलाल की भूमि

हलीम ने धोखाधड़ी से लूट ली छोटेलाल की भूमि
कोतमा- अपनें आपकों सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर समझने वाला बात बात पर दूसरों पर मुकदमा कायम करानें की धमकी देने वाला वार्ड नं 7 बनिया टोला कोतमा निवासी मों हलीम पिता मों जलील अब खुद मुकदमे में उलझनें वाला है ! बीते दिनों मों हलीम के विरुद्ध पीड़ित रियाजुददीन ने एक लिखित शिकायत कोतमा थानें में दर्ज कराई थी कि रियाजुददीन को फर्जी तरीके से शासकीय भूमि मों हलीम द्वारा विक्रय किया गया जिसकी जाचं अभी पूरी भी नही हुई और मों हलीम का एक और फर्जीवाड़ा कारनामा सामने आ गया !
छोटेलाल से धोखाधड़ी कर मों हलीम बना भू स्वामी -
बात 90 के दशक की है जब छोटेलाल यादव का पूर्व में कोतमा पटवारी रहें राम सजीवन से वादविवाद हुआ था मामला थानें पहोचा और छोटे लाल यादव जेल पहोच गया ! फिर रहमदिल दरिया दिल समाजसेवी कोतमा नगर का धन्ना सेठ मों हलीम द्वारा जेल में बंद छोटे लाल यादव से जमानत के एवज़ में एक एकड़ भूमि की मांग की गई ! परेशान छोटे लाल यादव मों हलीम की मांग पर अपनी सहमति दे दी और जमानत पर रिहा होने के बाद मों हलीम ने छोटे लाल यादव से कहा कि चलों अब जमीन की रजिस्ट्री कराओ ! वादे के मुताबिक छोटे लाल यादव कल्याण पुर हल्का अंतर्गत वार्ड नं 9 कलमुड़ी स्थित एक एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराने को तैयार हो गया छोटे लाल यादव अनपढ़ है साथ ही शराब का शौकीन भी जिसका भरपूर फायदा मों हलीम ने उठाया और 90 के दशक में मौजूद रजिस्ट्रार से साठगांठ कर छोटे लाल यादव की एक एकड़ भूमि की जगह कई एकड़ भूमि की रजिस्ट्री अपनें करा लिया ! जब इस बात की जानकारी कई सालों बाद छोटे लाल एवं उसकी पत्नी गंगावती को लगी तो मों हलीम दोनों पति पत्नी को यह कहकर भटकाता रहा कि आपकी जमीन वापस कर दूंगा ! कही शिकायत मत करना वरना फिर जमीन वापस नही करूँगा जरूरत पड़ने पर तुम लोगों के साथ मारपीट भी करूँगा इस बात से दोनों पति पत्नी घबराएं डरे सहमें है ! जब मों हलीम द्वारा जमीन वापस नही की जा रहा तो किसी तरह दोनों पति पत्नी ने हिम्मत करकेे आज कोतमा एसडीएम सहित कोतमा थानें में मों हलीम द्वारा धोखाधड़ी किये जानें की शिकायत दर्ज कराएं है ! अब देखना यह है कि पीड़ित छोटे लाल यादव एवं उसकी पत्नी को न्याय मिल पाएगा या नही !