भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा: ग्रामीणों और महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं में कठिनाई, किसानों को लोन योजनाओं का लाभ नहीं

भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा: ग्रामीणों और महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं में कठिनाई, किसानों को लोन योजनाओं का लाभ नहीं
जमुना | कोतमा भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा बैंकिंग सेवाएं देने मे आसफल रहा है ग्रामीण जन, महिला, रिटायर्ड कर्मचारी, किसान को को बैंकिंग सेवाएं लेने मे हमेशा से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के जमुना ब्रांच मे कठनाईयो और आराजकता, अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है जिसका कारण बैंक प्रबंधक सुबल मीनाई चरण पटनायक है या मैनेजर साहब का अकुशल, संकीर्ण प्रबंधन है. हम हमको बताते चले की भारतीय स्टेट बैंक जमुना शाखा मे कई वर्षो से ग्रीन काउंटर चैनल नहीं है जिससे बूढ़े, और महिलाओ को कई घंटाओ तक लाइन मे लगे रहते है और कठनाईयो का सामना करना पड़ता है यह सब बैंक मैनेजर के अकुशल प्रबंधन से हो रहा है हम आपको बताते चले की ग्रीन काउंटर चैनल का उपयोग जमा निकाशी के लिए किया जाता है और यह पेपरलेस और बिना लाइन आप इसका इस्तेमाल कर सकते है इसी तरह फिल्ड ऑफिसर अर्जुन मिग्रा जिनका काम लोन दिलाना होता है और भौतिक निरिक्षण करना होता है की कितने तक लोन दिया जा सकता है और यह देखना है की किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड ज्याद लाभ मिल सके लेकिन यह साहब तो बैंक मे आराम फरमाते है यही कारण है की किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ और केंद्र सरकार के लाभकारी ऋण योजनावो का लाभ जैसे मुद्रा योजना किसानो और युवा वर्ग को ना के बराबर मिल रहा है क्षेत्रीय प्रबंधक को यह सुनिचित करना चाहिए की भारतीय स्टेट बैंक जमुना का शाख कम ना हो और भारत के नागरिकों को जो विश्वास भारतीय स्टेट बैंक है वह बने रहे