शहडोल लोकसभा के लिए आज से भरा जाएगा अनूपपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन फॉर्म तैयारी पूरी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 27 को हिमाद्री सिंह करेंगी नामांकन

शहडोल लोकसभा के लिए आज से भरा जाएगा अनूपपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन फॉर्म तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 27 को हिमाद्री सिंह करेंगी नामांकन
17 लाख 74 हजार 484 मतदाता वाले शहडोल लोकसभा संसदीय सीट के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनूपपुर कलेक्ट्रेट नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
(राम भैय्या)
अनूपपुर। शहडोल लोकसभा सीट मे अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा पुष्पराजगढ़ कोतमा और अनूपपुर शहडोल जिले की जयसिंहनगर और जैतपुर उमरिया जिले की मानपुर और बांधवगढ़ विधानसभा और कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा को मिलाकर 17 लाख 74 हजार 484 मतदाता है। जिनमें से 8 लाख 74 हजार 553 महिला 8 लाख 99 हजार 911 पुरुष मतदाता है यही नहीं 20 मतदाता किन्नर मतदाता है शहडोल लोकसभा क्षेत्र में 2199 मतदान केंद्र है। अगर विधानसभा बाद देखा जाए तो पुष्पराजगढ विधानसभा मे दो लाख 17 हजार 515, कोतमा विधानसभा में 1 लाख 51 हजार 400 मतदाता हुआ अनूपपुर विधानसभा में एक लाख 80 हजार 110 मतदाता शहडोल जिले के जयसिंह नगर में 2 लाख 57 हजार 212, जेतपुर विधानसभा में दो लाख 48 हजार 886, उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा में 2लाख 59 हजार 14 मतदाता बांधव गढ़ मे 2 लाख 28 हजार 632 वही कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा में 2 लाख 55 हजार 3 मतदाता है। यहां पर विशेष उल्लेखनीय तथ्य यह है कि जयसिंह नगर में और सबसे ज्यादा मतदान केंद्र जयपुर विधानसभा ली है।
27 को हिमाद्री सिंह करेगी नामांकन
शहडोल लोकसभा क्षेत्र की संसद और भाजपा द्वारा शहडोल के लिए घोषित प्रत्याशी हिमाद्री सिंह नामांकन के अंतिम दिन 27 को अनूपपुर कलेक्ट्रेट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। भाजपा सूत्रों की माने तो भाजपा प्रत्याशी के नामांकन की तैयारी बूथ स्तर पर शुरू हो गई है और इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन से जुड़े कई बड़े नेताओं के भी आने की संभावना है। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के समय भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ-साथ चुनावी शंखनाद भी करेंगे। और इस दौरान नामांकन के बाद एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा जिसे मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के साथ भाजपा के बड़े नेताओं के संबोधित करने की संभावना है।
आदिवासी वोटर है निर्णायक
प्रदेश की शहडोल संसदीय क्षेत्र मुख्य रूप से आदिवासी बहुल है। यहां की आठो विधानसभा में आदिवासी मतदाता किसी भी प्रत्याशी की जीत-हार तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अभी कुछ माह पहले ही विधानसभा चुनाव हुए हैं और आदिवासी वोटरों ने जिस तरह से आठ विधानसभा क्षेत्र में से सात विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों को विजय की माला पहनाई थी उसको समझने के बाद यह कहां जा सकता है कि कांग्रेस के लिए यह सीट आसान नहीं है। फिलहाल बीते विधानसभा चुनाव की ही बात की जाए तो ऑटो विधानसभा को मिलाकर भाजपा कांग्रेस से लगभग 2 लाख मतों से आगे थी और इन 2 लाख मतों की खाई कांग्रेस प्रत्याशी किस तरीके से पूरा करेंगे यह तो वही जाने लेकिन जमीन पर कांग्रेस का संगठन जिस तरह से केवल कागजों पर दौड़ रहा है उसको देखने के बाद तो बस यही कहा जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लोकसभा की डगर आसान नहीं है।
नाम निर्देशन प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था का हुआ मॉक ड्रिल
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में 20 मार्च से दाखिल किए जाएंगे। नामांकन दाखिल की आवश्यक व्यवस्थाओं के संचालन की पुख्ता व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में मंगलवार को मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मॉक ड्रिल में 100 मीटर की परिधि से लेकर नामांकन दाखिला कक्ष तक सभी गतिविधियों का सुचारू अभ्यास सुनिश्चित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के आवश्यक संसाधनों तथा पुलिस व्यवस्था की समीक्षा की। मॉक ड्रिल में भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में पुलिस के अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिला के समय कलेक्ट्रेट परिसर के पार्किंग स्थल में तीन वाहनों में ड्राइवर सहित 15 व्यक्तियों के प्रवेश तथा जांच व कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार से नामांकन दाखिल कक्ष तक अभ्यर्थी सहित 5 लोगों के प्रवेश का मॉक ड्रिल किया गया।