कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा
मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ
अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतदान कार्य हेतु मतदान दल के सदस्यों का प्रथम प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में आज से प्रारंभ कर दिया गया है, जो 21 मार्च तक सतत् रूप से जारी रहेगा। प्रशिक्षण कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने अवलोकन किया। उन्होंने मतदान दल के प्रशिक्षणार्थी सदस्यों को निर्वाचन के संबंध में बताई जा रही बातों को आत्मसात कर निर्वाचन के कार्यों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में मतदान दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिससे उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी होना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्य के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स से जानकारी ली तथा उन्हें कहा कि किसी भी प्रशिक्षणार्थियों को अगर कही किसी तरह की कोई शंका हो तो उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम, वीवीपैट का हैण्डऑन प्रशिक्षण देकर दक्ष करने के निर्देश दिए।