दमोह ।   दमोह के हिंडोरिया में लादेन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर फेमस होने के चलते कार चलाते हुए पिस्टल लेकर रील बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही पुलिस के पास वीडियो पहुंचा, पुलिस युवक के पीछे लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पता चला कि वह एक लाइटर था, जो पिस्टल की तरह दिख रहा था। दरअसल, उक्त वीडियो दमोह के हिंडोरिया थाना के वार्ड नंबर 9 निवासी लियाकत खान उर्फ लादेन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में लादेन एक कार ड्राइव करते समय हाथ में पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है और एक फिल्मी डायलॉग पर बार-बार हाथ में पिस्टल लेकर दिखा रहा है। जिसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची तो उसे पकड़कर जांच की गई। जिसमें बताया कि युवक पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर हाथ में लिए है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही

जबकि सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से पिस्टल लिए नजर आ रहा है। इस संबंध में एएसपी संदीप मिश्रा का कहना है कि शिकायत मिलने पर हिंडोरिया टीआई को निर्देशित किया गया था। टीआई अमित गौतम द्वारा लड़के को पकड़ लिया गया है, लेकिन उनका कहना है कि जो पिस्टल जब्त की गई है, वह लाइटर है। फिर भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।