बांदा 24 घंटे के बाद तालाब मे मिला शव। जिला प्रशासन एवं गोताखोरों की मदद से तालाब से निकल गया युवक का शव- Ajay yadav

बांदा 24 घंटे के बाद तालाब मे मिला शव जिला प्रशासन एवं गोताखोरों की मदद से तालाब से निकल गया युवक का शव- Ajay yadav
बांदा - तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से दर्दनाक मौत। 24 घंटे के बाद तालाब मे मिला शव। जिला प्रशासन एवं गोताखोरों की मदद से तालाब से निकल गया युवक का शव। फसल काटने की मजदूरी करने के लिए आया था युवक। जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदन मऊ का रहने वाला है मृतक। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया शव। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए निकाली गई थी मिट्टी। काफी गहराई से मिट्टी खनन होने के कारण,काफी गहराई से भरा था पानी। पुलिस एवं राजस्व की टीम आगे की कर रही है कार्रवाई। शव का पंचायतनामा भर के पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए। घटना बाँदा के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत पेरंदाई स्थान के पास की है।