विश्व जल दिवस पर युवाओं ने बरेड़ी नदी में बोरी बांध बनाकर जल संरक्षण का दिया संदेश


उमरिया- राष्ट्रीय जल दिवस पर जल संरक्षण के उद्देश्य से जिले की सकरी युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत बरेड़ी के नदी में बोरी बांध बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया। जल संरक्षण एवं संवर्धन मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम बरेड़ी में पटपरिहा टोला के नाले में युवाओं के सहयोग से बोरी बंधान का कार्य करके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु अहम भूमिका निभाई।बोरी बंधान हो जाने से जहां ग्रीष्म काल में ग्रामवासियों के निस्तार एवं वन्य जीवों के पीने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं बोरी बंधान के आस पास के किसानो के खेतों में सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। किसान सब्जी भाजी का उत्पादन भी कर सकेगे। उन्होंने ने बताया कि न केवल नदी का जल बचा रहे हैं बल्कि इससे हमारे बोरवेल कुओं पर जलस्तर भी बढ़ेगा। बीते वर्ष अल्पवर्षा के चलते जैसा पिछले वर्ष पानी के लिए परेशान होना पड़ा, वह नहीं होना पड़ेगा। युवाओं में ऐसी जागृति उनकी एकता और अच्छी सोच से आई है। सभी युवाओं ने मिलकर जो प्रयास किए हैं वह भविष्य में उनके लिए सुखदायक होंगे। साथ ही ग्राम की  नदी पर जो कार्य युवाओं ने किया है। वह अन्य जगह भी सार्थक हो सकते हैं। नदी पर सभी के श्रमदान से बोरी बंधान का कार्य चल रहा है। इस बोरी बंधान को बनाने में सभी ने एकजुटता से जो सफलता प्राप्त की है वह निश्चित ही आगामी समय में सभी ग्रामवासियों एवं आसपास के लोगों के लिए लाभदायक होगी। बोरी बंधान बनाने वाले ग्राम के युवाओं ने सभी आमजन से आग्रह किया है कि वह भी अपने आसपास की नदियों को संरक्षित कर उनके जल के सही उपयोग करें, हर नदी, नाले पर स्टाप डैम बनाएं।जिससे आने वाले समय में पानी की त्रासदी का सामना तहसील, जिले के कृषकों और आम जनता को न करना पड़े।बोरी बांध के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सरिता तिवारी,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,माही सोनी,सौरव पाण्डेय, अंकित सिंह,नैंसी सोनी,ऋषभ त्रिपाठी व सभी उपस्थित रहे।