आगामी त्यौहार को लेकर पाली थाने में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, आचार सहिंता का पालन करते हुए होली का त्योहार मनाने लिए गए निर्णय

जहां एक ओर पूरे भारतवर्ष में लोकसभा का महाउत्सव की तैयारियां चल रही है वही देश का महत्पूर्ण मानवता का त्यौहार होली की भी तैयारियों में पूरा भारतवर्ष लगा हुआ है दोनों ही त्यौहारो को हर्षोल्लास एवम शांति पूर्ण आपसी सौहार्द के साथ मनाने पाली थाने में शांति समिति की बैठक नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवम पत्रकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।बैठक में एस डी एम टी आर नाग  एस डी ओ पी एस सी बोहित  नगर निरीक्षक एम एल मरावी ने उपस्थित सभी से त्यौहार में किसी भी को कोई परेशानी य दिक्कत न हो किस तरह से और बेहतर व्यव्स्था की जानी चाहिए इन बातों को लेकर सुझाव मागे गए साथ ही अधिकारियों ने उपस्थित सभी से आग्रह किया है की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है उसका पालन करते हुए सभी आपसी भाईचारा एम शान्ति पूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाए।बैठक में नायब तहसीलदार सनथ सिंघ,पाली नगर नगर पालिका मुख्य अधिकारी भूपेंद्र पेन्द्रों,पाली नगर पालिका अध्यक्ष पाली नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा विमल अग्रवाल,पूर्व भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित प्रकाश पालीवाल,भरत प्रजापति,राजकुमार खरे,कामता विश्कर्मा,भगतराम जगवानी,राशिद खान,बिजली विभाग के जे ई जैसवाल जी नगर के समस्त गणमान्य नागरिक एवम पत्रकारगण उपस्थित रहे।