मां बेटी की लाश का सनसनी  खेज खुलासा मृतक मां के पति के मौसी  का बेटा ही निकला हत्यारा
पुलिस को विस्तृत पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार

एडीजीपी डी सी सागर ने किया था 30 हजार का इनाम घोषित
इन्ट्रो- जैतहरी थाना क्षेत्र के वेंकट नगर पुलिस चौकी अंतर्गत  कदमसरा गांव के छिरहा टोला मे घटित सनसनी खेज घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल रखा है 24 घंटे से अधिक समय के बाद एडीजीपी डीसी सागर शहडोल से दूर भाषा में चर्चा  के अनुसार जो खुलासा किया रोगटे खडा कर देने वाला था।
(अजीत मिश्रा)
अनुपपुर।
वेंकटनगर पुलिस चौकी अंतर्गत दिल को झकझोर देने वाली घटना के बाद जहां उक्त घटना की निंदा हो रही है वहीं अब गांव वासियों की निगाह जिले के पुलिस की सक्रियता से जांच पर लगी हुई है। पुलिस की गतिविधियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जहां मां बेटी के लाश का पोस्टमार्टम कराया गया वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने लाश को गांव में ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। भले ही अनूपपुर पुलिस मृतक रूपा की हत्या या आत्महत्या की थ्योरी में यह कहते हुए स्पष्ट कुछ नहीं कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वही 12 वर्षीय पुत्री की नृशंस हत्या के मामले में जैतहरी थाना में अपराध क्रमांक 138/24 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302, 363, 201 दर्ज करते हुए मृतक रूपा के पति के मौसी का  लडका राजेश पनिका उर्फ गोलू को आरोपी बनाया है।
रिस्ते के चाचा ने  की मासूम की हत्या
एडीजीपी डीसी सागर शहडोल के अनुसार मृतक रुपा की 12 वर्षीय मासूम की जघन्य हत्या पिता के  मौसेरे भाई राजेश पनिका उर्फ गोलू ने ही की है जो मासूम का रिस्ते में चाचा लगता था मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका से एडीजीपी डीसी सागर ने इनकार नहीं किया है इसमें उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
पत्थर से किया वार
12 वर्षीय मासूम की हत्या उसके पिता के मौसेरे भाई जो रिस्ते में मासूम का चाचा लगता है  राजेश पनिका उर्फ गोलू ने मासूम को जंगल ले जाकर पहले उसे पत्थर से कुचल कर मारा बाद में उसे धारदार हथियार से गर्दन काटी। एडीजीपी डीसी सागर के अनुसार 12 वर्षीय मासूम राजेश पनिका उर्फ गोलू और उसकी मां रुपा पनिका के बीच चल रहे कथित अवैध सम्बंध के बारे में जान गई थी इसी कारण 12 वर्षीय मासूम को बहला फुसला कर जंगल ले गया और उसके निचले वस्त्र उतारे पुलिस को यह आशंका है कि आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को भी अंजाम दिया है।
बढ़ सकती है धाराए
शुक्रवार की दोपहर मासूम मृतिका का पोस्टमार्टम हुआ है जिसकी रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक अप्राप्त थी एडीजीपी डीसी सागर के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बात का खुलासा हो सकता है कि मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था कि नही अगर पुलिस की यह आशंका सही साबित होती है तो अपराध क्रमांक 138/24 में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 और इनकी उपधाराओ के साथ-साथ बालको के लैगिंक अपराध से संरक्षण अधिनियम के तहत धाराएं बढ़ सकती है।
खुलासा से हो रहा है रिश्ता शर्मसार
फिलहाल पुलिस सामने घटना को लेकर सनसनी खेज और अवैध संबंध की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने भी इसी दिशा में जब अपनी जांच शुरू की तो उसकी नजर कई संदिग्धों पर थी लेकिन मृतक रूपा के पति के मौसी का  बेटा राजेश उर्फ गोलू के तरफ पुलिस की जैसे ही निगाह पड़ी पुलिस को कुछ दाल में काला नजर आने लगा  पुलिस ने गोलू को लेकर जब विशेष पड़ताल जारी किया तो एक ऐसी कहानी सामने आई जो कहीं ना कहीं रिश्तो को शर्म सार कर रही है। फिलहाल जैतहरी थाने अपराध क्रमांक 138/24 में धारा 302 हत्या अपहरण 363 के तहत धारा 201 के अंतर्गत गोलू पर अपराध पंजीकृत करके पुलिस इस मामले का खुलासा करने में सफल रही फिलहाल एडीजीपी शहडोल संभाग डीसी सागर का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद अभी कई धाराएं बढ़ सकती है और इस बात का भी अनुमान है कि गोलू ने 12 वर्षीय बालिका की हत्या करने के पहले उसके साथ दुष्कर्म किया हो। फिलहाल अभी पुलिस को घटना की एक-एक कड़ियां जोड़कर पूरी तस्वीर लाने में भले ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो लेकिन उक्त घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे रिश्ते का शर्मसार होना लाजमी है।

*30 हजार का था इनाम घोषित*

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजीपी डीसी सागर ने घटना के तुरंत बाद एक नहीं दो दो बार घटनास्थल का दौरा किया और पूरी घटना को गंभीरता को  देखते हुए अज्ञात आरोपी और घटना के बारे में सूचना देने वालों पर ₹30000 का इनाम घोषित किया था मासूम की हत्या के मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं रूपा पनिका के मामले में विस्तृत पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है