बरगवां चेकपोस्ट में चैकिंग के दौरान जप्त हुई अवैध शराब

अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय एवं अंतर्जिला चेकपोस्ट नाकों की स्थापना की गई है। नाकों में सतत् जांच की कार्यवाही कर संदेहास्पद वस्तु पर निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में अंतरजिला शहडोल एवं अनूपपुर सीमा पर स्थित अमलाई बरगंवा चेक पोस्ट में चैकिंग के दौरान निगरानी दल द्वारा 97 ब्लू चिप, 42 आर एस अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही की गई है, जिसका अनुमानित मूल्य 19 हजार रुपये है। गौरतलब है कि अवैध शराब को धनपुरी अंग्रेजी शराब दुकान से अनूपपुर जिले के अमरकंटक ले जाया जा रहा था।