चोरी की नियत से घुसे बदमाशों ने की हाथापाई, सुरक्षाकर्मी को पीटा, बंदूक लूटने का प्रयास

चोरी की नियत से घुसे बदमाशों ने की हाथापाई, सुरक्षाकर्मी को पीटा, बंदूक लूटने का प्रयास
रामनगर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बरतराई कालरी में चोरी करने की नियत से कालरी परिसर में घुसे एक दर्जन बदमाशों द्वारा सीआईएसएफ जवान को पीटते हुए बंदूक लूटने की कोशिश की गई। बदमाशों की पिटाई से घायल सुरक्षाकर्मी केशव सिंह के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 353, 332, 393, 34 आईपीसी में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।घटना की जानकारी के अनुसार जमुना कोतमा कालरी क्षेत्र अंतर्गत बरतराई अंडरग्राउंड खदान में रात को सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी केशव सिंह रात्रि गश्त ड्यूटी में था, तभी कुछ बदमाशों के गिरोह द्वारा कालरी के स्टोर रूम में पीछे से प्रवेश कर सेंधमारी का प्रयास करते हुए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने लगें। जिस पर सुरक्षा कर्मी ने टॉर्च मारते हुए आवाज लगाई।
इलाके में दहशत
सुरक्षाकर्मी को अकेला पाकर एक दर्जन के लगभग अज्ञात बदमाशों द्वारा धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे एवं सुरक्षाकर्मी के हाथ में रखे बंदूक को भी लूटने का प्रयास किया। तब तक शोर शराबा होने की वजह से बाकी सुरक्षाकर्मी एवं एसईसीएल के गेट कर्मचारी भी आ गए। जिसके बाद झाड़ियों में छुपे बदमाश मौका पाकर भाग गए। घटना के बाद सुरक्षा कर्मचारियों एवं कलरी श्रमिकों में दहशत बनी हुईं है।